दिल्ली में किसान आंदोलन को तक़रीबन दो महीने का वक्त हो गया है परन्तु सरकार इन बिलो को वापस लेने के मूड में नहीं दिख रही है जिसके कारण किसान नेता राकेश टिकैत ने ६ फरवरी को १२ से ३ बजे तक का सारे देश में चक्का जाम करने का ऐलान किया था जिसका उन्हें सारे देश ने भारी समर्थन दिया इसी तरह नागपुर में भी चक्का जाम आंदोलन हुआ जमकर जय जवान और जय किसान के नारो के साथ इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगे.हिन्दू ,मुस्लिम, सिख ,ईसाई आपस में है भाई भाई के साथ साथ भारत सरकार को कृषिविरोधी काले कानून को वापस लेने की मांग की गई