गोंदिया : जिले के नागराग्राम, बाजपाई वार्ड में कई दिनों से नकली देसी शराब बनाने का कारखाना अवैध तरीके से चल रहा था और नकली शराब बनाने का काम भी जोरो पर शुरू होने से राज्य उत्पादन शुल्क को इसकी खबर लगते ही शराब बनरहे जगह पर जा कर लाखो का माल रंगे हाथ जप्त किया और कारखाने में काम कर रहे १९ आरोपियों को हिरासत में लिया। उत्पादन शुल्क के वरिष्ठ अधिकारी जब कारखाने में पहुंचे तो देशी शराब की खली बोतले सील करने आने वाले ढक्कन और शराब कुल मिलाकर तीन लाख रूपये का माल जप्त किये जाने की बात कही. शराब को खाली बोतलों में भरकर बोतलों को सील कर बेचे जाने की बात अधिकारियो ने बतायी
आरोपियों को हिरासत में ले कर पूछताछ जारी है. आगे की कार्रवाई जारी होने की जानकारी भी उत्पादन शुल्क अधिकारी ने कही है.
प्रिया ऊके
प्रतिनिधि