उल्हासनगर. उल्हासनगर मनपा के प्रभाग-3 के वार्ड आफिसर व मनपा अवैध निर्माण तोड़ू दस्ते के प्रमुख गणेश शिंपी को उनके आफिस में आकर एक व्यक्ति द्वारा की गई हाथापाई में थोड़ी चोट आई है. विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज किया गया है. वहीं इस घटना के विरोध में मंगलवार को मनपा यूनियन ने पेन डाउन आंदोलन कर उक्त घटना पर अपनी नाराजगी दर्शाई. सूत्रों से मिली जानकारी के उल्हासनगर-3 निवासी राजेश नागदेव ने एक अवैध बांधकाम की शिकायत की थी. उसी सिलसिले में सोमवार को 4 बजे के करीब वीटीसी के प्रभाग आफिस के वार्ड ऑफिसर गणेश शिंपी के ऑफिस में मिलने गए थे. वहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और बात मारामारी तक पहुंच गई. विवाद होते देख मनपा के दूसरे कर्मचारी पहुंचे और मामले का बीचबचाव किया. प्रभाग समिति-3 के वार्ड आफिसर गणेश शिंप्पी ने राजेश नागदेव के खिलाफ विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने धारा 353, 325 के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की आगे की जांच में पुलिस जुट गई है. वहीं इस मामले में भारतीय कामगार कर्मचारी महासंघ ने इस हमले के विरोध में पेनडाउन आंदोलन कर मनपा अधिकारी पर हाथ उठाने वाले व्यक्ति पर ठोस कार्रवाई करने की मांग की है.
Home महाराष्ट्र ठाणे मनपा अधिकारी गणेश शिंपी से हाथापाई, अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया पेन डाउन आंदोलन