नागपुर : २३ मार्च को शहीद हुए, भगतसिंग को श्रद्धांजलि दे कर इस दिवस को भगतसिंग को याद किया गया जहा एक और पूरा देश इस दिवस को भूल सा गया और आने वाले चुनाव की तैयारी में जूटा हुआ है वही इस दिवस को महत्वता देते हुए शहीदों की याद में श्रद्धांजलि का कार्येक्रम जय हिंद समाचार के कार्यालय में रखा गया, और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. जिसमे सभी वरिष्ठ गण और जय हिंद समाचार की टीम उपस्थित थी इस मौके पर संचालक सुरजीतसिंग बाठ, प्रतिक पांडे, तथा राही समुद्रे, राजेश अधव, राधकृष्णन नायर, निर्मल खुशिरामानी, संगीता खोब्रागडे, आशा पाटिल, प्रशांत मेश्राम, और कई मान्यवर उपस्थित थे.