चंद्रपुर. राज्य के वित्तमंत्री व जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि बल्लारपुर बस स्टैंड पूरे राज्य में सबसे सुंदर और आधुनिक रूप से तैयार किया गया है. इस बस स्टैंड के वैभव को इस तरह संभाले रखने की जिम्मेदारी अब जनता की है. सम्पूर्ण जिले में सबसे आधुनिक बल्लारपुर बस स्टैंड का लोकार्पण पालकमंत्री के हाथों हुआ. किसी एयरपोर्ट की तरह बनाये गए बस स्टैंड को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी. 11 करोड़ लागत से बस स्टैंड का निर्माण किया गया है.
मुनगंटीवार ने कहा कि जितना सुंदर बस स्टैंड जनता के सेवा में उपलब्ध हुआ, वैसे ही 200 नई बसेस भी चंद्रपुर जिले में दी जाएगी. कार्यक्रम में वन विकास महामंडल के अध्यक्ष चंदनसिंह चंदेल, जिला परिषद अध्यक्ष देवराव भोंगले, बल्लारपुर के नगराध्यक्ष हरीश शर्मा, पूर्व विधायक जैनुद्दीन जव्हेरी, नप उपाध्यक्ष मीना चौधरी, जिला परिषद सभापति ब्रिजभूषण पाझारे संतोष तंगडपल्लीवार, जिला परिषद सदस्य संजय गजपुरे, काशीनाथ सिंह, किशोर पंदीलवार, मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष राहुल पावड़े, राज्य परिवहन महामंडल के विभागीय नियंत्रक राजेंद्रकुमार पाटिल, विभागीय अभियंता राहुल मोडक, कार्यकारी अभियंता नरेंद्र खांडेकर, वास्तु विशारद रवि सोनकुसरे आदि उपस्थित थे.
विभिन्न विकास कार्य लोकार्पित
बस स्टैंड की तरह शहर में 12.50 करोड़ लागत निर्मित हो रहे अत्याधुनिक सब्जी मार्केट, बस स्टैंड में आईटीसी कंपनी के सहयोग 11 लाख रुपये खर्च कर यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल की आरो मशीन, मिशन अटल दिव्यांग स्वावलंबन योजना का शुभारंभ किया गया. 40 प्रश से अधिक विकलांगों को 45,000 रुपये की कीमत की बैटरी पर चलने वाली साइकिल दी गई. जिले के 1,000 से अधिक दिव्यांगों को इसका लाभ मिलेगा. 2 माह बाद जिले में 200 नई बसेस उपल्ब्ध होगी. मुनगंटीवार ने बताया कि बल्लारपुर को तहसील का दर्जा देने लेकर सास्ती उड़ानपुल, विभागीय कार्यालय की मंजूरी, स्मार्ट पुलिस स्टेशन, अनेक उद्यान, 65 करोड़ की 24 घंटे जलापूर्ति वाली योजना, देश का सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन, छठपूजा घाट, गणपति विसर्जन घाट, आटो रिक्शा स्टैंड, बस्ती विभाग में मार्ग, ग्रामीण अस्पताल, श्यामाप्रसाद मुखर्जी वाचनालय, आईएमए सभागृह, डायमंड कटिंग सेंटर, नाट्यगृह के बाद शीघ्र 18 आरो मशीनें, देश की 26वीं सैनिक स्कूल, बल्लारपुर के नजदीक बाटनिकल गार्डन, अत्याधुनिक स्टेडियम उपलब्ध होगा.
उन्होंने 33 केवी विद्युत उपकेन्द्र के उद्घाटन की जानकारी दी. क्षेत्र की विधवा, परित्यक्ता महिलाओं को आर्थिक दृष्टि से स्वालंबी करने के लिए एक बड़ा रोजगार निर्मिति केन्द्र स्थापित किया जाएगा. बल्लारपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को शतप्रतिशत एलपीजी गैसयुक्त करने, आंगनवाड़ियों को आईएसओ नामांकित करने का संकल्प मुनगंटीवार ने दोहराया. नगराध्यक्ष हरीश शर्मा ने बल्लारपुर शहर के चहूंमुखी विकास के लिए मुनगंटीवार का आभार जताया. इस समय 12.50 करोड़ लागत के विभिन्न विकास कार्यों का ई-भूमिपूजन किया गया. अटल दिव्यांग स्वावलंबन मिशन अंतर्गत दिव्यांग बंधुओं को बैटरी आपरेटेड साइकिल वितरित की गई. विशिष्ट सेवा देनेवालों का सत्कार किया गया. संचालन नासीर खान ने किया.