चंद्रपुर. चंद्रपुर जिले में विभिन्न विकास कार्यों सहित मिशन सेवा, मिशन शक्ति ऐसे विभिन्न माध्यम से हम जनता की सेवा कर रहे हैं. चंद्रपुर शहर में प्रियदर्शनी नाट्यगृह का नवीनीकरण, बाबा आमटे अभ्यासिका, मुख्य बस स्टैंड का आधुनिकीकरण, वन अकादमी का निर्माणकार्य, एपीजे अब्दुल कलाम निसर्ग उद्यान इस तरह विभिन्न विकास कार्य किए हैं, इसके माध्यम से शहर के सौंदर्य में और बढ़ोत्तरी करने हम प्रयत्नशील है. इस प्रक्रिया में नागरिकों का सहयोग हमें सदैव अपेक्षित है. आगामी समय में चंद्रपुर जिला राज्य मे सर्वाधिक विकसित जिले के रूप में परिचित होगा. ऐसा प्रतिपादन वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने किया.जटपुरा वार्ड परिसर के पंचतेली हनुमान मंदिर परिसर में ओपन स्पेस सौंदर्यीकरण के भूमिपूजन समारोह में वे बोल रहे थे.
शहीदों को दी श्रद्धांजलि
जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में शहीदों को श्रध्दांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया. प्रस्तावना नगरसेविका छबू वैरागडे ने किया. पंचतेली हनुमान मंदिर परिसर में ओपन स्पेस के सौंदर्यीकरण के लिए निधि मंजूर किए जाने पर वैरागडे ने वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार का आभार माना. सदैव जनता की सेवा का ध्यान रखनेवाले मुनगंटीवार के नेतृत्व में परिसर की विकास प्रक्रिया को अधिक गतिशील करने के लिए सदैव प्रयास करने का आह्वान किया.
ओपन स्पेस का होगा सौंदर्यीकरण
ओपन स्पेस के सौंदर्यीकरण के काम का भूमिपूजन वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के हाथों किया गया. वरिष्ठ नागरिकों का सत्कार किया गया.
अतिथि विधायक नाना शामकुले, महापौर अंजली घोटेकर, उपमहापौर अनिल फुलझेले, मनपा स्थायी समिति सभापति राहुल पावडे, नगरसेविका छबू वैरागडे, एड. राहुल घोटेकर, रवि आस्वानी, शीतल आत्राम आदि थे.
संचालन नगरसेवक एड. राहुल घोटेकर ने किया. इस समय शंकर रघाताटे, रतन हजारे, देवराव वैरागडे, नंदू मोगरे, रवि जुमडे, मधुकर येरणे, राजेंद्र रघाताटे, जितेंद्र इटनकर, गणेश उमाटे, राहुल शेंडे, पोर्णिमा बावणे, सुषमा बेले, अमित वैरागडे, जय बेले, सचिन तेलमासरे, वैभव तुपकर आदि सहित नागरिक उपस्थित थे.