पुणे. हेलमेट की सख्ती का विरोध करते हुए पुणे के नागरिकों ने सविनय अवज्ञा आंदोलन का सहारा लिया. इस आंदोलन में हेलमेट अनिवार्यता विरोधी कृति समिति और दोपहिया सवार नागरिकों ने विभिन्न पगड़ियां पहन कर पुलिस आयुक्त कार्यालय तक मोर्चा निकाला. यह रैली पत्रकार संघ से निकल कर पुलिस आयंक्त के कार्यालय पहुंची जहां आयुक्त वेंकटशम को हेलमेट लगाने की अनिवार्यता को समाप्त करने संबंधी ज्ञापन सौंपा गया.