मुंबई. महाराष्ट्र के अहमदनगर में ‘आर्मर्ड कॉर्प्स सेंटर एंड स्कूल’ में सुरक्षा कर्मचारियों की मुस्तैदी के कारण एक फर्जी जवान पकड़ा गया. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सेना की वर्दी पहने इस व्यक्ति की पहचान प्रदीप सीताराम शिंदे के रूप में हुई है. वह अहमदनगर जिले के दिकसल गांव का निवासी है. शिंदे को बृहस्पतिवार को पकड़ा गया. अधिकारी ने यहां एक बयान में कहा कि सुरक्षा कर्मियों ने वर्दी पहने शिंदे को सेंटर एंड स्कूल के निकट संदेहास्पद स्थिति में घूमते देखा. जब उसे रुकने को कहा गया तो उसने जवान का पहचान पत्र दिखाया जो फर्जी निकला. अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच करने पर शिंदे ने दावा किया सेना में भर्ती के लिए उसके दो अन्य साथियों ने उसकी मदद की. पुलिस ने दो अन्य व्यक्तियों को भी पकड़ लिया है और जांच जारी है.