गड़चिरोली. गांव में शराब बंदी होने के बाद भी जिले में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है. इसके खिलाफ तहसील के विसोरा गांव की महिलाओं ने एकजुट होकर 2 शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई की. उनके घर पहुंचकर हजारों रुपये की शराब जब्त कर उसे नष्ट कर दिया. विसोरा ग्रापं प्रशासन ने शराब की बिक्री करने वाले विक्रेताओं को किसी प्रकार के प्रमाणपत्र अथवा योजनाओं का लाभ नहीं देने का निर्णय इसके पूर्व ही लिया था. साथ ही गांव में पूरी तरह शराब बंदी करने का सामूहिक निर्णय भी लिया गया. बावजूद इसके गांव में धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जा रही थी. इस बात से संतप्त महिलाओं ने सोमवार की शाम शराब विक्रेताओं के घर पहुंचकर देशी शराब की 178 बोतलें जब्त कीं. पुलिस को जानकारी देकर पुलिस के समक्ष ही शराब नष्ट की गई. इस समय पुलिस पाटिल भामिला सहारे, अवसरे उपस्थित थे.