तेल्हारा. तेल्हारा तहसील के लाभार्थियों को घरकुलों का लाभ देने, दिव्यांगों को पांच प्रतिशत निधि वितरित करने, ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें दुरुस्त करने, जिला परिषद शालाओं में पानी का व्यवस्थापन करने आदि मांगों को लेकर कुछ लोग तेल्हारा पंचायत समिति के बीडीओ के पास गए थे. बातचीत के बाद समाधान न होने पर क्रोधित हुए लोगों ने बीडीओ फडके पर स्याही फेंकी और अपना रोष प्रगट किया.
5 के खिलाफ मामला दर्ज
बीडीओ ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. सरकारी कामकाज करते समय कार्य में बाधा डालने वाले दिलीप पाथ्रीकर, विक्की इंगले, प्रफुल्ल दबडघाव, शिवचरण कराले और अन्य 4 – 5 प्रहार के कार्यकर्ताओं ने सरकारी कार्य में बाधा डाली और मारपीट की तथा सिर पर बोतल फेंककर जख्मी किया. इस आशय की शिकायत पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले की जांच थानेदार विकास देवरे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक नीलेश देशमुख कर रहे हैं.