नागपुर : लकड़गंज पुलिस थाने में २ दिवसीय आँखों की जांच शिबिर का आयोजन किया गया. जाँच किये जाने पर चश्में का भी वितरण किया गया जिसमे बड़ी संख्या में जनता ने इस शिबिर का लाभ लिया परिसर की जनता बढे बुजुर्ग और पुलिस थाने के सभी कर्मियोंने आँखों की जाँच की और जाँच अनुसार नंबर के चश्मे बनाये गये. इस शिबिर का आयोजन लकड़गंज पुलिस थाने के मुख्य पुलिस निरीक्षक संतोष खांडेकर द्वारा किया गया. इस शिबिर के दौरान खुद पुलिस निरीक्षक ने अपने आँखों की जाँच कर इस शिबिर की शुरवात की. कई बुजुर्गो और परिसर के जनता का काफी ज्यादा प्रतिसाद देखा गया और आँखों के जाँच के साथ साथ सभी को चश्मों का वितरण भी किया गया. सभी नागरिको ने पुलिस निरीक्षक संतोष खांडेकर तथा लकड़गंज पुलिस थाणे के कर्मियों का आभार माना।