इंदौर, नोटबन्दी के 21 महीने बाद पुलिस ने यहां 500 और 1,000 रुपये के लगभग एक करोड़ रुपये के विमुद्रीकृत नोटों के साथ तीन लोगों को धर दबोचा है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तीन इमली पुल के पास कल रात पकड़े गए लोगों की पहचान हबीब खान, सैयद इमरान और सैयद शोएब के रूप में हुई है। इनमें से दो आरोपी महाराष्ट्र से ताल्लुक रखते हैं, जबकि एक गुजरात का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के कब्जे से 1,000-1,000 रुपये के 7,283 बन्द नोट और 500-500 रुपये के 5,436 बन्द नोट बरामद किये गये हैं। बंद नोटों की खेप महाराष्ट्र के औरंगाबाद से गुजरात के सूरत ले जायी जा रही थी। वहां इसे कमीशन के आधार पर वैध मुद्रा से बदलवाने की साजिश रची गयी थी। मामले में विस्तृत जांच जारी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर 2016 को 500 और 1,000 रुपये के उस समय तक प्रचलित नोट बंद किये जाने की घोषणा की थी।