अमरावती. मोर्शी रोड पर पंचवटी चौक में अवैध यात्री वाहनों को डेरा लगा हैं. सरेआम यातायात नियमों का उल्लंघन कर निजी ट्रैवर्ल्स बसों के साथ 25 से अधिक काली-पीली गाड़ियों ने सड़कों पर कब्जा जमा रखा है. जिससे ट्राफिक जाम की समस्या निर्माण हो गई है. वहीं इन वाहनों से दुर्घटनाएं होनी संभावना बढ़ गई हैं. उसके बाद भी ट्राफिक पुलिस देखने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही हैं. जबकि पंचवटी एसटी का प्रमुख स्टैंड होने से नागपुर, मोर्शी, वरूड़ जाने वाली एसटी बसों को खड़ी करने के लिये भी जगह नहीं होती.
हो रहे हादसे
पंचवटी चौक पर पीडीएमसी अस्पताल के सामने इन अवैध यात्री वाहनों के अतिक्रमण के कारण आएदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, कार्रवाई करने की बजाए ट्राफिक पुलिस व आरटीओ आंखे मूंदे हुए हैं. इन वाहनों से सड़कें संकरी हो गई हैं. जिससे यहां राहगीरों को मुश्किल से ही चलने के लिए रास्ता मिलता है, इसीलिए पुलिस प्रशासन ने इस ओर कार्रवाई का कदम उठाना चाहिए
10 वाहनों पर की कार्रवाई
नागरिकों की शिकायत पर 10 काली-पीली वाहनों पर कार्रवाई की है, जबकि निजी ट्रैवर्ल्स बसों को वहां से हटाने की सूचनाएं दी गई हैं. सोमवार से ट्राफिक पुलिस की कार्रवाई तेज होगी.