अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी की तरफ से दो सीटों पर लोगों की खास निगाहें जमी हुई हैं. इसमें एक विधानसभा सीट का ताल्लुक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से है. अभी तक अमित शाह अहमदाबाद की नारणपुरा सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं. इसी अगस्त में राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर इस सीट पर बीजेपी किसको प्रत्याशी बनाएगी? बीजेपी अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि उनके परिवार से भी यहां कोई चुनाव नहीं लड़ेगा. लिहाजा स्पष्ट है कि इस सीट से बीजेपी को किसी अन्य को उतारना पड़ेगा.
इसी तरह गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने भी चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. कुछ समय पहले उन्होंने पार्टी अध्यक्ष को खत लिखकर चुनावी मैदान में उतरने से मना कर दिया था. वह घटलोडि़या सीट से चुनाव लड़ती रही हैं. लिहाजा यह देखना होगा कि इस बार यहां से पार्टी किसको टिकट देती है.