गोंदिया: गोंदिया शहर के गोरेगांव तालुका , से अंबेतालाब गांव में रहने वाली महिला जिनका नाम डिलेश्वरी बघेले खेत में मोहा चुनने के लिए गई थी। डिलेश्वरी बघेले यह विवाहित महिला गांव की आंगनवाडी सेविका कार्यरत थी। हर दिन की तरह वहां आज भी मुंह चुनने के लिए खेत गई थी। शाम 4:00 बजे गई और 7:00 बजे तक घर वापस ना पहुंची इसी ने उनकेपरिवार के सदस्यों ने उसका पता लगया । और परिवार के लोग ढूंढ़ते ढूंढ़ते खेत में पहुंचे जहा वह महिला मृत अवस्था में पायी गयी । डिलेश्वरी की मोह के पेड़ के नीचे उसकी लाश देखि गयी । लाश के पास एक चिट्ठी और पेन था । उसमें यह लिखा था कि ” मैं भी नहीं बचुंगा जहर खा लिया हूं ” । जिससे यह पता चलता है की महिला की हत्या कर आरोपी जगह से फरार हो कर आत्महत्या करने की बात उक्त मिले खत में बताई गयी, गांव के लोगोने तुरंत पुलिस को सुचना दे कर घटना की जानकारी दी. पुलिस प्रशासन द्वारा हुई हत्या की जांच में जुट गयी है. समाचार लिखे जाने तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा है. आगे की जांच पुलिस कर रही है.
मोहा चुनने के लिए गई महिला आंगनवाड़ी सेविका की खेत में हुई हत्या।
गोंदिया प्रतिनिधि
प्रिया ऊके