गोरेगांव (सं). महाराष्ट्र शासन महसूल विभाग निर्णय अनुसार महाराष्ट्र के वर्ग2 के सात बारा वर्ग 1 में हस्तांतरित कर किसानों को भूमिस्वामी बनाने की प्रक्रिया की जा रही है जिसमें गोरेगांव तहसील के 38,034 में से अब तक 36,867 किसानों को सात बारा वर्ग 1 में हस्तांतरित किए जा चुके है. कुरहाडी जिप अंतर्गत कुरहाडी, सिलेगांव, मेगाटोला, कटंगी, पाथरी, पिंडकेपार, रामाटोला, मलपुरी, हीरापुर, बोडुंदा, आसलपानी, बागड़बंद, खाडीपार, तिमेझरी के किसानों को वचनपूर्ति सम्मेलन अंतर्गत विधायक विजय रहांगडाले के हस्ते वर्ग 1 के सात बारा वाटप किए गए. इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रेखलाल टेंभरे, जिप सदस्य रोहीणी वरखडे, पंस सभापति विजय राणे, उपसभापति सुरेंद्र बिसेन, तहसीलदार कल्याणकुमार डहाट, सरपंच अलका पारधी,तेजेंद्र हरिणखेडे, उषा रहांगडाले, ओविका नंदेश्वर, योगेश्वरी चनाप, हेमलता मेश्राम, माया चौहान, ईश्वरदयाल सोनवाने, बाबुलाल पंचभाई व किसान उपस्थित थे.