नागपुर. 18 अक्टूबर को धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर दीक्षाभूमि पर दर्शन हेतु आने वाले भाविकों को सुविधा को ध्यान में रखते हुए नागपुर और पुणे, नासिक, मुंबई आदि प्रमुख शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. यह सेवा 17 अक्टूबर से शुरू होगी.
इनमें ट्रेन 01075 मुंबई-नागपुर स्पेशल मुंबई से 17 अक्टूबर को 13.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 05.10 बजे नागपुर आयेगी. इसी प्रकार, ट्रेन 01030 नागपुर–पुणे (अनारक्षित ट्रेन) स्पेशल नागपुर से 18 अक्टूबर को रात 23.00 बजे से चलकर अगले दिना शाम 19.10 बजे पुणे पहुंचेगी. ट्रेन 01012 मुंबई-अजनी स्पेशल मुंबई से 18 अक्टूबर को रात 00.20 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 14.15 बजे अजनी पहुंचेगी. ट्रेन 01012 अजनी–मुंबई विशेष ट्रेन अजनी से 19 अक्टूबर को रात 23.05 बजे चलकर अले दिन दोपहर 14.40 बजे मुंबई पहुंचेगी. इसी प्रकार, ट्रेन 01017 नासिक रोड-नागपुर विशेष ट्रेन नासिक रोड से 18 अक्टूबर को तड़के 04.45 बजे चलकर दोपहर15.15 बजे नागपुर पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन 01018 नागपुर-एलटीटी विशेष ट्रेन 19 अक्टूबर को नागपुर से दपेहर 12.15 बजे चलकर अगले दिन सुबह 03.10 बजे एलटीटी पहुंचेगी.